राष्ट्रपति ट्रंप के बदले तेवर, यूक्रेन को फिर दी जाएगी सैन्य मदद, इस काम के लिए देंगे इनाम

Spread the love

जेद्दा ,12 मार्च। अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने और खुफिया जानकारी साझा करने पर सहमति जताई। वाशिंगटन के 30-दिवसीय युद्ध विराम का समर्थन करने के बाद बाइडेन प्रसाशन ने यह फैसला लिया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका अब रूस के समक्ष प्रस्ताव रखेगा, और गेंद मास्को के पाले में है। सऊदी अरब के जेद्दा में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद उन्होंने कहा, हमारी आशा है कि रूस जल्द से जल्द ‘हां’ में जवाब देगा, ताकि हम इस मामले के दूसरे चरण में पहुंच सकें, जो वास्तविक वार्ता है। रूस ने तीन साल पहले यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का हमला किया था। मौजूदा हालात यह है कि रूस लगातार आगे बढ़ रहा है और अब तक यूक्रेन के लगभग पांचवें हिस्से पर कब्जा कर चुका है, जिसमें क्रीमिया भी शामिल है, जिसे उसने 2014 में अपने साथ मिला लिया था।रूबियो ने कहा कि वाशिंगटन रूस और यूक्रेन दोनों के साथ ‘जितनी जल्दी हो सके’ पूर्ण समझौता करना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘हर दिन यह युद्ध जारी रहता है, इस संघर्ष के दोनों पक्षों के लोग मरते हैं, घायल होते हैं।’ इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कह चुके हैं कि वे शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने और उनके राजनयिकों ने बार-बार कहा है कि वे युद्धविराम के खिलाफ हैं और इसकी जगह ऐसा समझौता चाहते हैं जो रूस की दीर्घकालिक सुरक्षा की रक्षा करे। पुतिन ने 20 जनवरी को अपनी सुरक्षा परिषद को बताया कि कोई अल्पकालिक युद्धविराम नहीं होना चाहिए, न ही संघर्ष को जारी रखने के उद्देश्य से सेनाओं को फिर से संगठित करने और पुन: शस्त्रीकरण के लिए किसी प्रकार की राहत होनी चाहिए, बल्कि दीर्घकालिक शांति होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्रीय रियायतों से भी इनकार किया और कहा कि यूक्रेन को रूस के नियंत्रण वाले चार यूक्रेनी क्षेत्रों से पूरी तरह से हट जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रभावशाली रूसी सांसद ने बुधवार को कहा, समझौते की आवश्यकता की पूरी समझ के साथ कोई भी समझौता – लेकिन हमारी शर्तों पर, अमेरिकी शर्तों पर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *