चकराता में ओलावृष्टि से दुधारू गाय की मौत
विकासनगर। तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। अभी तक खेतों में खड़ी फसलों को ही नुकसान हो रहा था, लेकिन उन्हें पशुओं की हानि भी हो रही है। समोग गांव में हुई ओलावृष्टि से एक पशुपालक की दुधारू गाय की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। समोग निवासी सुंदर सिंह ने तहसीलदार चकराता को ज्ञापन सौंप कर बताया कि वह हर रोज की तरह अपने पशुओं को जंगल में चुगाने के लिए ले गया था। इसी दौरान अचानक तेज आंधी, तूफान चलने के साथ जोरदार ओले गिरने लगे। ओलावृष्टि थमने पर वह अपने सारे पशुओं को इकट्ठा करने गया तो देखा कि उसकी एक दुधारू गाय की मृत्यु हो चुकी थी, जो उसकी अच्छी नस्ल की दुधारू गाय थी। पीड़ित ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।