रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर डेयरी विकास विभाग के तहत ऊधमसिंह नगर दुग्ध संघ, खटीमा ने दुग्ध उत्पादकों को दीपावली पर तोहफा दिया है। संघ ने दूध क्रय दरों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। नई दरें एक अक्तूबर से लागू हो गई हैं। अब किसानों से दूध 46 रुपये की जगह 48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदा जाएगा। दुग्ध संघ की अध्यक्ष प्रभा रावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री बहुगुणा द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में दरें बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इससे जनपद के 27,265 दुग्ध उत्पादक सदस्य लाभान्वित होंगे। प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने जानकारी दी कि वर्तमान में संघ प्रतिदिन लगभग 35,000 लीटर दूध की खरीद और बिक्री कर रहा है। दूध विक्रय दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन उत्पादकों को लगभग 20 लाख रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त लाभ होगा। दीपावली के अवसर पर अप्रैल से अगस्त माह तक की प्रोत्साहन राशि लगभग 270 लाख रुपये उत्पादकों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। इसके अलावा दुग्ध समितियों का बोनस भी वितरित किया जा रहा है। किसानों को हरा चारा बोने के लिए 25,000 किग्रा बरसीम और 6,500 किग्रा जई बीज नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। साथ ही 75 प्रतिशत अनुदान पर साइलेज, 50 प्रतिशत अनुदान पर भूसा, 1 लाख नेपियर जड़ें और 5,000 चारा वृक्ष (मोरिंगा) किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं। दुग्ध संघ किसानों को मात्र 50 रुपये में पशु चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। पशुओं की आपदा में क्षति होने पर राहत राशि दी जाती है। साथ ही दुग्ध समिति सचिवों का निःशुल्क बीमा कराया गया है और उनके कल्याण के लिए विशेष कोष का गठन किया गया है। दूध की दरों में वृद्धि और अन्य सुविधाओं से खुश किसानों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी का आभार व्यक्त किया।