दुग्ध संघ ने सदस्यों को बोनस बांटा

Spread the love

पिथौरागढ़। रावलगांव में दुग्ध संघ ने सदस्यों को बोनस वितरित किया। मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दुग्ध संघ अध्यक्ष विनोद भट्ट ने उत्पादन में पहला स्थान हासिल करने वाली आरती रावल को 5 हजार 930 व दूसरे स्थान पर रहे संगीता देवी को 3 हजार 599 धनराशि नगद दी। उन्होंने बताया कि कुल 43 पशुपालकों को 90 हजार 500 रुपये वितरित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बीते दिनों घास काटते समय पहाड़ी से गिर कर मरने वाली पार्वती देवी के परिजनों को भी दस हजार की आर्थिक मदद दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि 20 रूपये के खर्च में घर-घर जाकर उत्पादकों को पशुओं के इलाज की सुविधा दी जा रही है। एनसीडीसी के तहत पशु क्रय करने, साइलेज, पशु आहार, चौफ कटर, मिलकिंग मशीन अनुदान में दी जा रही है। यहां यशोदा थापा, आरती, कलावती देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *