विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये हड़पे
देहरादून। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत की है। शिकायतकर्ता मंजीत निवासी निवासी रेस्ट कैंप त्यागी रोड ने सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ हीरा उर्फ बॉबी निवासी वेस्ट पटेलनगर और फतेह मिश्रा के खिलाफ शिकायत की है। मंजीत सिंह ने कहा कि सुरेंद्र पाल से उनकी जान पहचान थी। एक दिन सुरेंद्र पाल कहने लगा कि आपका बेटा बारहीं पास है इसको विदेश भेज दो वहां अच्छी नौकरी और पैसे मिलेंगे। इस बीच सुरेंद्र ने फतेह मिश्रा से मिलाते हुए कहा कि ये तांत्रिक है। इसके पास देश-विदेश से लोग आते हैं। इसकी विदेशों में भी अच्छी पहचान है ये बेटे की नौकरी लगवा देगा। झांसे में आकर मंजीत ने करीब छह लाख रूपये दे दिये। बावजूद बेटे की नौकरी विदेश में नहीं लगी। पैसे मांगने पर अभीतक अभियुक्तों ने एक लाख 90 हजार रूपये वापस किए। शेष पैसे नहीं देने का आरोप है। उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को 12वीं के बाद भी पढ़ा रहे हैं। फीस जमा करना है। लेकिन दोनों अभियुक्त उनके पैसे नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते वे अपने बेटे का फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं।