बूंगीधार में जल्द बनेगा मिनी स्टेडियम : धन सिंह
-बूंगीधार में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार हर गांव के आखिरी व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र चौथान पट्टी में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। बूंगीधार-स्यूसाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जाकर कोविड टीके की डबल डोज लगा रहे हैं। कहा कि शिविर में आई शिकायतों के लिए अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बूंगीधार में जल्द ही मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। खस्ताहाल सड़कों का जल्द ही डामरीकरण कर लिया जाएगा। यह बात उन्होंने शनिवार को बूंगीधार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही।
इस मौके पर जिलाधिकार विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि कैन्यूर, ढिकालगांव, गोस्तु व पाबौ पंपिंग पेयजल योजनाओं की डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही कार्य शुरू होकर जनता को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर राठ विकास अभिकरण के अध्यक्ष शंकर सिंह, सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह रावत, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, डीएचओ डा. नरेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, एआर को-ऑपरेटिव सुमन कुमार आदि शामिल थे।
बाक्स
शिविर में इन्हें मिला लाभ
शिविर में आर्थिक सहायता के 9, कृषि कल्याण योजना के तहत 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण 3 स्वयं सहायता समूहों, 12 किसानों को प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण किट, विभिन्न गांवों की 8 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि 9 ग्रामीणों को प्रदान की गई। साथ ही बीज वितरण का लाभ 10, स्वास्थ्य परीक्षण का 48, उद्यान विभाग की योजनाओं का 10 ग्रामीणों ने लाभ लिया। इस दौरान 6 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। जबकि 14 ने पेंशन योजनाओं में आवेदन किया।