खनन कारोबारियों ने की वायरल वीडियो की जांच की मांग
काशीपुर। खनन कारोबारियों ने एक व्यक्ति पर कोसी नदी में मशीन से खनन, स्वयं के वाहनों की वीडियो बनाकर वायरल और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से वायरल वीडियो की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शनिवार को खनन कारोबारियों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन दिया। कहा कि सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी नदी में एक व्यक्ति ने मशीन से अवैध खनन करने की वीडियो वायरल की थी। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो वाहन दिख रहे हैं वह वाहन एक व्यक्ति के हैं। इस व्यक्ति ने खुद हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया और इसके बाद लोगों को बदनाम करने के लिये वीडियो वायरल कर दिया। जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो की जांच कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने बताया कि खनन कारोबारियों ने ज्ञापन दिया है। जिसकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यहां साजिद हुसैन, जितेंद्र, राजू, मनोज ठाकुर, मन्नू, रघुवीर सिंह, कमर अली, प्रभुदयाल, लक्की, माजिद हुसैन, संजू, अशरफ अली रहे।