खनन कारोबारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
हल्द्वानी। एक राज्य एक रायल्टी की मांग को लेकर खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या का जल्द हल निकालने का भरोसा दिलाया है। रविवार को देहरादून में विधायक बंशीधर विधायक के नेतृत्व में सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान खनन कारोबारियों ने कहा कि रायल्टी इतनी ज्यादा है कि काम करने के बाद भी नुकसान उठना पड़ेगा। जिसके चलते अभी तक खनन शुरू नहीं हो पाया है। विधायक भगत ने भी खनन कारोबारियों का मांगों का समर्थन करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक दीवान सिंह, डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल, पम्मी सैफी,देवेन्द्र सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र भट्ट, विपिन चन्द्र जोशी, पूरन चन्द्र पाठक, रवीन्द्र सिंह जग्गी आदि मौजूद रहे।