शारदा नदी में तीन दिन खनन की निकासी बंद रहेगी
चम्पावत।टनकपुर बैराज स्थित कांटे के पास सिस्टम फूंकने से खनन कार्य पूरी तरह से बंद रहा। तीन दिन तक शारदा नदी से उपखनिज निकासी बंद रहेगी। खनन कारोबारियों ने शीघ्र खनन शुरु करने की मांग की है। शुक्रवार को शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन कार्य पूरी तरह से बंद रहा। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि कांटे में ठेकेदार के रखे कर्मियों की लापरवाही की वजह से खनन कार्य प्रभावित हुआ है। कहा कि कांटे में ठेकेदार के कर्मियों ने बुधवार देर रात सिस्टम खुला ही रख दिया था। जिस वजह से तेज बिजली की गर्जन से लोड सेल, इंडीकेटर और सीपीयू का पूरा सिस्टम फूंक गया। जिसे बनाने में दो दिन का समय लगना है। बताया कि सोमवार से खनन खुलने की उम्मीद है। इधर ठेकेदार विक्की ने बताया कि जल्द ही सारे उपकरणों को ठीक किया जा रहा है। इधर डीएलएम महावीर सिंह ने बताया कि 85 हजार घन मीटर उपखनिज निकासी लक्ष्य को बढ़ाकर अब 3़22 लाख घन मीटर कर दिया है।