खनन स्वामियों ने एनएचपीसी के टैक्स का किया विरोध
चम्पावत। खनन स्वामियों ने उप खनिज निकासी के लिए वन निगम के पंजीत वाहनों से एनएचपीसी के हेड रेगुलेटर को पार करने के लिए टैक्स लिए जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में टनकपुर सीएम र्केप कार्यालय में एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में टनकपुर सीएम र्केप कार्यालय में एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। खनन स्वामियों का कहना है कि शारदा नदी से वन विकास निगम द्वारा पंजीत वाहनों से एनएचपीसी नहर को पार करने के लिए कांटो तक जाने का 22 सौ रुपए प्रति माह टैक्स वसूलता है। बताया कोरोना महामारी के दौरान इस टैक्स को माफ किया गया था। उन्होंने एनएचपीसी के लिए जा रहे टैक्स को माफ करने की मांग की है। यहां नवीन जोशी, दिनेश चंद, कादिर हुसैन, सतीश कुमार, नन्हू, सुभाष कठोच, इंतियाज, नसरत हुसैन, मुनीर खान, सतीश शर्मा, नदीम खान, नसीब हुसैन, रईस हुसैन, नुसरत हुसैन, नसाब हुसैन, नजीर हुसैन आदि रहे।