रात में खनन, ग्रामीण परेशान
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। शहर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी ने कहा कि अलकनंदा नदी तट पर कमलेश्वर मौहल्ले के ठीक समाने कीर्तिनगर के नैथाणा में रातभर खनन कार्य हो रहा है। ट्रकों के शोरगुल और पत्थर भरने की आवाजों से न्यू कमलेश्वर मौहल्ले के निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने डीएम टिहरी को इस संदर्भ में ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। कहा कि खनन पट्टाधारकों द्वारा अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है। खनन की समय सीमा से अधिक समय तकर खनन कार्य करने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। जबकि अलकनंदा नदी में पानी कम होने पर नदी के बीचों-बींच पहुंचकर अवैध खनन कर सीमा नियमों का उल्लंघन कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सम्मरेखण करने की मांग की है। ताकि अवैध खनन पर रोक लगे तथा देर रात्रि एवं सुबह चार बजे से हो रहे खनन कार्य पर पाबंदी लगे।