गौला के पांच गेटों में फिर से खनन शुरू
हल्द्वानी। केन्द्र व राज्य सरकार की स्वीति के बाद रविवार से गौला में फिर से खनन शुरू हो गया। वन विकास निगम के डीएलएम आनंद कुमार ने बताया कि गौला के पांच गेटों में 1789 डंपरों से खनन हुआ। उन्होंने कहा कि निगम की कोशिश है कि गौला गेटों में रजिस्टर सभी वाहन खनन के लिए गौला में उतरें। इस मामले में डंपर कारोबारियों से वार्ता भी की जा रही है।