खनन कार्य में तीन महीने के लिए रोक लगाई
चम्पावत। जिला प्रशासन ने खनन कार्य पर तीन महीने के लिए रोक लगा दी है। मानसून सीजन को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इस अवधि में खनन करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिला प्रशासन ने तीन माह तक खनन कार्य पर रोक लगा दी है। मानूसन सीजन के दौरान बाढ़, अतिवृष्टि से होने वाले नुकसान को देखते हुए ये फैसला किया गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि वर्तमान में नदी तल से लगी हुई निजी नाप भूमि, राज्य सरकार व वन भूमि में खनिजों के खदान-चुगान के लिए पट्टे जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मानूसन सीजन को देखते हुए आगामी एक जुलाई से 30 सितंबर तक किसी भी तरह का खनन कार्य नहीं किया सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में खनन कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी है। इसके लिए डीएम ने पुलिस और सभी एसडीएम को कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है।