शारदा के डाउन स्ट्रीम में आज से होगा खनन कार्य
चम्पावत। टनकपुर की शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में आज से उपखनिज निकासी का कार्य शुरु होगा। एसडीएम इस सीजन के खनन कार्य का कांटे पर पूजा करके विधिवत उद्घाटन करेंगे। सोमवार से शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन कार्य के लिए वन निगम गेट खोल देगा। इसके लिए वन विभाग ने सीमांकन कार्य बीते दिन ही पूरा कर लिया था। डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि बीते डेढ़ माह में एक भी वाहन स्वामी ने वन निगम में पंजीकरण नहीं कराया है। जबकि पिछले सत्र में 735 वाहन निगम में पंजीत थे। कहा कि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया खनन कार्य का शुभारंभ करेंगे। खनन कार्य शुरू होने के बाद सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।