घाटों की सफाई व्यवस्था से मंत्री नाराज
हरिद्वार। गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था से शहरी विकास मंत्री ड़ प्रेमचंद अग्रवाल नाराज हो गए। साफ सफाई में कमी को देखते हुए उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि एक दिन में तीन बार सफाई की जाए। मौके पर दुर्गंध और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई दिखी। मंगलवार को शहरी विकास मंत्री ड प्रेमचंद अग्रवाल विष्णुघाट पहुंचे। यहां गंगा घाटों में गंद्गी देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य नगर आयुक्त से गंगा घाटों में सफाई की स्थिति जानी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो बार गंगा घाटों पर सफाई की जाती है। इस पर मंत्री ड़ अग्रवाल ने असंतुष्टि जताते हुए प्रतिदिन तीन बार सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ड़ अग्रवाल ने शौचालयों का भी निरीक्षण किया। यहां भी दुर्गंध और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई दिखी। जिस पर ड अग्रवाल ने सफाई के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिये। इस दौरान ड़ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू कराए गए स्मार्ट शौचालयों की भी स्थिति जानी। मालूम हो कि एक कार्यक्रम में मेयर अनिता शर्मा ने विष्णु घाट के पास सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। जिस पर मंत्री निरीक्षण करने पहुंचे थे।