जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत थलीसैंण क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज कपरौली में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज कपरौली में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायक प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय ध्वज के गौरवशाली इतिहास और अमर शहीदों के बलिदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य वंदना रौथाण, आनंद नेगी, राकेश ममगांई, सुरेंद्र सिंह नेगी, विजय रौथाण, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, रजनी रावत, वर्षा रावत आदि मौजूद रहे।