मंत्री ने 34 सहायक अध्यापकों को दिए नियुक्ति पत्र
श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने नगर निगम के 120 कर्मचारियों एवं सफाई सेवकों सहित तहसील प्रशासन कर्मचारियों को सम्मानित किया कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये हैं। बताया कि प्रथम चरण में 454, द्वितीय चरण में 76 और तृतीय चरण में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, मातवर सिंह रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, जितेंद्र रावत, लखपत भंडारी, गणेश भट्ट, पंकज सती, कुशलानाथ, प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम, देवेंद्र भट्ट, गणेश प्रसाद टम्टा आदि मौजूद थे। (एजेंसी)