पुरानी पेंशन बहाली को मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के पदाधिकारियों एवं सदस्य शिक्षक/कर्मचारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर उन्होंने मंत्री से तत्काल इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। मंत्री ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सकारात्मक आश्वसान दिया। इस अवसर पर ब्लॉक टिहरी के राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के जिला उपाध्यक्ष राजीव उनियाल, जिला अध्य्क्ष राशिस टिहरी दिलबर रावत, ममता पंचभया, दीपक भंडारी, अर्जुन राणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)