जिला प्रभारी मंत्री चुफाल ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण
किसी भी मरीज को न हो ऑक्सीजन की कमी
बागेश्वर। जिला प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था रखें। किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से न हो। इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था बनाए रखें। ऑक्सीजन के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। बुधवार दोपहर प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल में पहुंचे। यहां कोविड मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में सभी मरीजों को खाने-पीने की व्यवस्था के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों सहित अन्य कार्मिकों की ड्यूटी रोस्टरवार लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में कार्मिकों की कमी है तो उसे आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती कराने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी त्वरित गति से काम करें। जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग कराएं। होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की निरंतर निगरानी की जाए। इसके बाद कोविड केयर सेंटर टीआरसी बैजनाथ का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मंत्री को बताया कि कोविड चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों एवं कार्मिकों की तैनाती रोस्टरवार की गई है तथा सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटरों में कार्मिकों की कमी को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यकतानुसार कार्मिकों की भर्ती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कोविड चिकित्सालय में 70 ऑक्सीजन बैड उपलब्ध है। जल्द से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, भाजपा अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक लक्ष्मण सिंह बृजवाल आदि मौजूद रहे।