मंत्री ने किया 2 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डा. धन सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत 2 करोड 8 लाख 30 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की जायेगी। डांग क्षेत्र के पांचों वार्डों में एक बारात घर, पांच जिम व पार्क बनाये जायेंगे। कहा कि 200 करोड़ की लागत से नगर निगम श्रीनगर में सीवर लाइन बिछाई जायेगी। साथ ही श्रीनगर के लोगों को जल्द ही गैस पाइप लाइन का लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से आयुष्मान कार्ड बनाने की बात भी कही। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह ने नगर निगम सभागार में बैकुंठ चतुर्दशी मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत भी किया। उन्होंने स्वच्छता में श्रीनगर को उत्तराखंड में नंबर वन और देश में टॉप 10 स्थान पर लाने की योजना पर सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की। देर सांय बाद उन्होंने सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह ने श्रीकोट में जरूरतमंद लोगों हेतु बारात घर बनाने व आचार संहिता से पहले जनता दरबार लगाए जाने, श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार, चमोली और टिहरी जिले में डायलिसिस मशीन सुविधा मिलने की बात भी कही। इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मातबर सिंह रावत, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)