मंत्री ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को थलीसैंण में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के स्वर्ण जयंती समारोह में शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूलों को चटाई मुक्त कर दिया गया है। शिक्षकों की कमी की समस्या भी दूर की गई है। स्कूलों में विज्ञान जैसे विषयों में पठन-पाठन ठीक हो इसके लिए प्रयोगशालाएं बनाई जा रही है। इसका लाभ इस दूरस्थ क्षेत्रों की स्कूलो में पठ रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पीठसैंण पहुंचकर जहां पेशावार कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं यहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पार्क की मरम्मत काम का भी शिलान्यास किया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी स्कूल मैखोली, भरनौ, हाईस्कूल रिक्साल की कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के साथ ही राइंका मासौ में 48 लाख की लागत से बनने वाली भौतिक और रसायन विज्ञान प्रयोगशालाओं का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही 28.14 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मनियारगांव के भवन निर्माण, 34.64 लाख की लागत से बनने वाले प्राइमरी स्कूल भरनौ के भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार पहुंचकर शिक्षा मंत्री ने स्कूल की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।