पेयजल मंत्री चुफाल का जताया आभार
पिथौरागढ़। इंटर कलेज अलगड़ा को स्थानीय विधायक व पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने अपनी विधायक निधि से शिक्षण सामग्री प्रदान की है। जिसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभाव व शिक्षकों ने पेयजल मंत्री से मिलकर उनका आभार जताया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह वल्दिया ने बताया कि पेयजल मंत्री चुफाल ने स्कूल में शिक्षण सामग्री की दिक्कत को देखते हुए अपनी विधायक निधि से स्कूल को कुर्सी, टेबल,व्हाइट बोर्ड व प्रोजेक्टर प्रदान किया है।कहा इससे स्कूल में शिक्षण कार्य कराने में काफी मदद मिल रही है। पेयजल मंत्री से मिलकर आभार जताने वालों में स्कूल के प्रबंधक हर्ष ज्याल, अध्यक्ष धरी बिष्ट,शिक्षक राम सिंह गैडा,गोविंद ज्याला सहित कई स्थानीय अभिभावक शामिल रहे। इधर पेयजल मंत्री ने कहा है कि स्कूल में शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से होना चाहिए। संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।