पेयजल मंत्री चुफाल ने किया खैंसकांडे सोलर पंपिंग योजना का निरीक्षण
– 2023 तक हर घर में जल और नल होगा : चुफाल
चम्पावत। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने खैंसकांडे सोलर पंपिंग योजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि चम्पावत की यह पहली ट्यूबवैल सोलर पंपिग योजना है। जिसमें खैंसकांडे के 6 तोकों को भरपूर पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2023 तक हर घर में नल और जल होगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पेयजल मंत्री चुफाल ने पौधरोपण किया। शनिवार को पेयजल मंत्री चुफाल ने सुई खैंसकांडे में विधायक पूरन सिंह फत्र्याल के प्रयासों से 104.24 लाख रुपये की लागत से बनी सोलर पंपिग पेयजल योजना का निरीक्षण कर संतोष जताया। जलनिगम के अभियंता बीके पाल ने बताया कि जुलाई माह तक यह योजना जलसंस्थान को हस्तांतरित कर दी जाएगी। जिसमें 90 परिवारों को कनैक्शन भी दे दिए हैं। चुफाल ने नगर लोहाघाट में पेयजल की समस्या पर लोगों की शिकायत पर तीन दिन में एक बार पानी आने पर जलसंस्थान के अधिकारियों से कई सवाल किए। जिसमें चुफाल ने कहा कि महीने में 15 दिन पानी आने और जलमूल्य पूरा महीने का लेने पर नाराजगी जताई। चुफाल ने लोगों से पानी का संरक्षण करने के लिए चौड़ी पत्ती के पेड़ लगाने और बारिश के जल का संग्रह करने के लिए कहा। चुफाल ने कहा कि कोलीढेक झील के शुरू होने के बाद जल्द ही पेयजल योजना बनाई जाएगी। इस मौके पर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, मंडल अध्यक्ष महेश बोहरा, गिरीश कुंवर, ग्राम प्रधान भुवन चौबे, सचिन जोशी, तारा दत्त खर्कवाल आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।