शिक्षा मंत्री ने किया अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज बल्ली का वर्चुअल उद्घाटन उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विद्यायक के नाम पर विद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों के पौधो का रोपण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल, पीटीए अध्यक्ष सुषमा रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा हेमा देवी, डॉ. विजयपाल रावत, हरीश भारती, गोविंद सिंह खत्री, अशोक थपलियाल, विजेंद्र तोमर, सुनील विष्ट, पंकज असवाल, शिल्पी नेगी, रंजना बिष्ट, कुसुमलता कोटनाल, सतेंद्र रौतेला आदि मौजूद थे।
एकेश्वर ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल का प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने वर्चुअल उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने खुशी जताते हुए कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए राइका नौगांवखाल का चयन होना गौरव की बात है। इससे बच्चों को 6 से 12 तक अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यम से पढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चो को भी अन्य बच्चो की तरह अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिलेगा। इस मौके पर विद्यालय परिसर में 10 फलदार और शोभादार प्रजाति के वृक्ष रोपे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, बीईओ, प्रधानाचार्य आरएस कुशवाहा, पीटीए अध्यक्ष आलम सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती विनीता देवी पांथरी, एमएस रौतेला, संजीव थपलियाल, बीएस रावत, शौकीन, सकलानंद, श्रीमती राखी, श्रीमती मनीषा, राजेर्श ंसह रावत, दीपर्क ंसह रावत आदि मौजूद थे।