वन मंत्री 3 व 4 अक्टूबर को कोटद्वार में

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिह रावत आगामी 3 अक्टूबर से दो दिवसीय कोटद्वार विधानसभा के भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान काबीना मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत 3 अक्टूबर को पश्चिमी झण्डीचौड़ विश्वकल्याण हेतु शिवपुराण कथा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद हाट बाजार झण्डीचौड़ में प्रकाश टम्टा के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनयन होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात किशनपुर में भाजपा कार्यकर्ता एवं बूथ संयोजकों से विचार विमर्श करेंगे। उसके बाद काबीना मंत्री किशनपुर में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में प्रतिभाग करेंगे। काबीना मंत्री डॉ. रावत 4 अक्टूबर को चिकित्सालय भवन सिंचाई विभाग कालागढ़ में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ तथा जनता दरवार में जनता की समस्याएं सुनेंगे। उसके उपरांत कालागढ़ से कोटद्वार के लिये प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *