जयन्त प्रतिनिधि।
 पौड़ी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत 25 नवंबर को श्रीनगर विधानसभा के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 16:00 बजे बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा के सम्बंध में बैठक करेंगे। तत्पश्चात 17:00 बजे कंसमर्दनी मन्दिर श्रीनगर के सौन्दर्यीकरण कार्य के शिलान्यास कायक्रम में प्रतिभाग करेंगे, इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री 18:00 बजे श्रीनगर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।