उच्च शिक्षा मंत्री दो दिवसीय भ्रमण पर,खुशियों की सवारी का करेगें शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज व कल दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री आज देहरादून से प्रस्थान कर पौड़ी पहुंचेंगे, जहां निर्माणाधीन बस अड्डे के अतिरिक्त कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग तथा खुशियों की सवारी का शुभारंभ करेंगे। 2 बजे बजे पौड़ी से प्रस्थान कर 3 बजे मौजखाल में राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल के भवन का शिलान्यास करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत कल 9:30 बजे विकासखंड मुख्यालय खिर्सू में खिर्सू मंडल के बूथ पालक, बूथ संयोजक बीएलए, शक्ति केंद्र के संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। डॉ. रावत 11:30 बजे मिनी स्टेडियम खिर्सू में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् 3 बजे खिर्सू से प्रस्थान कर 4 बजे व्यापार सभा डांग(श्रीनगर) के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 5 बजे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर के छात्र-छात्राओं के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।