पिथौरागढ़। सीमांत में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के छठे चरण के तहत गोवंशीय व महिवंशीय पशुओं को रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। सोमवार को दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण वाहन को रवाना किया। इस दौरान उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामंत ने बताया कि 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में जिले भर के गाय, भैस का टीकाकरण किया जाएगा। ताकि खुरपका मुहपका जैसी बीमारियों से मवेशियों का बचाव हो सके। यहां वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज जोशी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमलता, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दीक्षा आदि मौजूद रहे।