मंत्री रेखा आर्य ने अंजलि के परिजनों को बंधाया ढांढस
नैनीताल। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को मोटाहल्दू के खड़कपुर निवासी मृतका अंजलि आर्या के घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं पुलिस को मामले में विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए। गत 22 अगस्त को खड़कपुर निवासी खीम राम की पुत्री अंजलि आर्य (18 घ्वर्ष) की किच्छा के समीप बरा के जंगल में हत्या के बाद शव देंक दिया गया था। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को मंत्री रेखा आर्य मृतका अंजलि के घर पहुंची। परिजनों को संदेह है कि मामले में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने मंत्री से मामले की विस्तृत जांच कराने का अनुरोध किया। मंत्री ने सीओ अभिनव चौधरी एवं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ड़ मोहन बिष्ट, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, ब्लक प्रमुख रूपा देवी, भुवन प्रसाद, शंकर जोशी आदि मौजूद रहे।