हाईवे का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री
चमोली। राज्य के उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन मंत्री व चमोली के प्रभारी डा धन सिंह रावत क्षति ग्रस्त हुये बदरीनाथ हाईवे के निरीक्षण करने के लिये लामबगड़ बैनाकुली, गोविन्दघाट होते हुये बदरीनाथ के निकट रडांग से बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने हाईवे पर कार्य कर रही निर्माण ऐजेन्सियों को दो दिन में हाईवे खोलने के निर्देश दिये। मंत्री बदरीनाथ तक तो पहुंचे पर कोविड 19 के तहत चार धाम यात्रा स्थगित होने और इस दौरान सिर्फ धामों से जुड़े पूजा अर्चना और हक हकूक धारियों को ही अनुमति के नियम का पालन करते हुये मंत्री धन सिंह बदरीनाथ मंदिर में नहीं गये। मंदिर से दूर साकेत तिराहे से ही भगवान को प्रणाम किया। बदरीनाथ में मंत्री ने बीआरओ के अधिकारियों से हाईवे और सीमा चौकी सड़क के बारे में जानकारी ली। और क्षतिग्रस्त हाईवे को शीघ्र खोलने के निर्देश दिये। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डा धनसिंह रावत ने गोविन्द घाट पांडुकेश्वर लामबगड़ बेनाकुली आपदाग्रस्त रडांगबैण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया और बीआरओ और कार्यदाई संस्था को दो दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के निर्देश दिए। भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया क्षतिग्रस्त हाईवे के बदरीनाथ तक के निरीक्षण के साथ ही मंत्री डा धन सिंह रावत ने बड़ागांव,ढाक, आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन, भंग्यूल रेणी गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए व कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के आदेश भी दिए। रींगी, भविष्य बदरी धाम सुभाई गांव जाकर जन समस्याएं सुनी। नव निर्मित तपोवन-भविष्य बद्री सुभाई मोटर मार्ग का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को गुणवता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक चमोली अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत,किशोर सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।