मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों का विरोध रहा जारी
-आंदोलन के तहत दूसरे चरण में 5से 8अप्रैल तक सभी मिनिस्ट्रीयल कार्मिक प्रतिदिन 2घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे
अल्मोड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों का विरोध जारी है। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर सोमवार को दूसरे दिन भी 42 विभागों के कार्मिकों ने हाथों में काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने कहा कि बीते दिनों हुए समझौते के बाद भी उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। 21 सूत्रीय मांग पत्र पर शासन के साथ हुए समझौते के अनुरूप कई बिंदुओं पर निर्णय के बाद शासनादेश जारी होना था। लेकिन उन बिंदुओं पर अब भी शासनादेश जारी नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि आश्वासन देने के बाद मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। अब कर्मचारी मांगों के निराकरण को लेकर मुखर हो चले है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत दूसरे चरण में पांच से आठ अप्रैल तक सभी मिनिस्ट्रीयल कार्मिक हररोज दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली। यहां एसोसिएशन अध्यक्ष सीएस नैनवाल, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, जनपद सचिव पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र जोशी, गोविंद मेहता, योगेन्द्र बिष्ट, संजू कनवाल, राम सिंह गैंडा, हेमंत जोशी, भगवान राम, रमेश चंद्र तिवारी, अवनीश पडियार, अर्जुन नेगी, दीप चंद्र पांडेय, प्रशांत शर्मा, मोहित डौरबी, हयात सिंह जैम्याल, नरेंद्र नेगी, रवि राज सिंह साह, आदि ने काली पट्टी बांध कर शासन की नीतियों का विरोध किया।