वन विभाग की पकड़ से भागा नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
नई टिहरी। जोशीमठ क्षेत्र में वन संपदा चोरी के मामले में वन विभाग की अभिरक्षा से फरार नाबालिग नेपाली किशोर को देवप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बस से पकड़ लिया। पुलिस ने मामले की सूचना जोशीमठ पुलिस को दी है। थाना प्रभारी अनिरुद्घ मैठाणी ने बताया कि जोशीमठ कोतवाली से एक किशोर के फरार होने की सूचना मिली थी। किशोर को वन विभाग की टीम पौड़ी कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी। लेकिन आरोपी मौका पाकर वन विभाग की टीम की पकड़ से भाग निकला। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो वन आरक्षी आनंद सिंह रावत ने इसकी सूचना कोतवाली जोशीमठ को दी। जिसके बाद उसके फरार होने की सूचना सभी थाना-चौकियों में दी गई। मामले में मंगलवार सुबह जोशीमठ से आ रही बस में देवप्रयाग थाने में तैनात सिपाही भरत सिंह बिष्ट, विवेक भट्ट व होमगार्ड प्रमोद ने तलाशी की, तो बस में उन्हें फरार आरोपी दिखा। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जोशीमठ कोतवाली को इसकी सूचना दी।