चरस तस्करी में नाबालिग गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले में 15 साल से 22 साल तक के युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने तीन छात्रों को 12.95 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। गुरुवार को कपकोट पुलिस ने एक नाबालिग को 646 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। लगातर युवाओं के पकडे जाने पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चिंता जताई है। पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की दिनचर्या पर भी नजर रखने की अपील की है। कपकोट के थानाध्यक्ष मदल लाल ने बताया कि पुलिस टीम गुरुवार को द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान रीठाबगड़ मार्ग पर नये पुल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास चरस बदामद हुई। इसके बाद उसे पुलिस थाने में ले आई। उसके पास से 646 ग्राम चरस पकड़ी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी नाबालिग है। उसके खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़ने वाली टीम में एसआई अविनाश मौर्य, आरक्षी वीरेंद्र गैड़ा, खुशाल राम तथा राजेंद्र प्रसाद शामिल थे।