मेले के दौरान नाबालिग की जमकर पिटाई, हायर सेंटर रेफर
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में कार्यक्रम देखने आए एक नाबालिग के साथ सोमवार रात कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बिलखेत निवासी 17 वर्षीय संजय सिंह पुत्र मंगल सिंह सोमवार रात स्टार नाइट कार्यक्रम देखने अपने साथियों के साथ उत्तरायणी मेले में आया था। बताया जा रहा है कि नुमाइशखेत मैदान पर उसकी कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई। युवकों ने संजय को लात-घूसों से जमकर पीट दिया। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ड़ गिरजा शंकर जोशी ने बताया कि किशोर के सिर, नाक और आंख में गंभीर चोटें हैं। उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सीटी स्कैन के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर, पुलिस आरोपियों की खोजबीन के लिए सीटीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कोतवाल केएस नेगी ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। उसके साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, अन्य मामले में तहसील मार्ग पर कुछ लोग शराब पीकर रातभर होहल्ला करते रहे।