जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो नाबालिग बहनों को घर से भगाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो मार्च को नाबालिग के स्वजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी दो बेटियां घर से घूमने के लिए निकली थी। लेकिन, अब तक वापस लौटकर नहीं आई। आसपास पूछताछ करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी थी। आसपास पूछताछ करने से मालूम हुआ कि उत्तर प्रदेश बिजनौर थाना रेहड़ ग्राम देहलावाला निवासी दीपराज नाबालिगों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव में दबिश दी और नाबालिगों को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।