13 ग्राम स्मैक के साथ नाबालिग गिरफ्तार
हरिद्वार। पुलिस ने 52 हजार रुपये कीमत की 13 ग्राम स्मैक के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग को स्मैक देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही दरोगा देवेंद्र सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी। श्रीयंत्र पुल के पास एक नाबालिग पुलिस को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो नाबालिग के पास 13 ग्राम स्मैक मिली। जिसकी कीमत करीब 52 हजार बताई गई। गुरुवार को पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया है। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि नाबालिग को स्मैक देने वाले की तलाश की जा रही है। आरोपी को भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा।