तेलुगु सिनेमा की नई सुपरहिट फिल्म मिराय ने बाक्स आफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है। रिलीज के महज 12 दिनों में यह फैंटेसी एक्शन फिल्म ब्रह्मांड ब्लाकबस्टर बन चुकी है। भारत में भी यह 100 करोड़ के क्लब में कदम रखने को तैयार है। निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी की यह फिल्म न केवल साउथ इंडिया में, बल्कि उत्तर भारत और विदेशों में भी धूम मचा रही है।
मिराय एक रोमांचक फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर है। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे सितारे हैं। पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बनी यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई और तुरंत ही सुपरहिट साबित हो गई।
रिलीज के पहले हफ्ते में ही मिराय ने धांसू कमाई से दिग्गजों को भी हैरान कर दिया। दिन-ब-दिन की कमाई देखें तो फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई है। अब 12 दिनों में 140.08 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन इसे ब्रह्मांड ब्लाकबस्टर बना चुका है।
भारत में नेट कलेक्शन 82 करोड़ के ऊपर है। हिंदी भाषा में इस फिल्म ने अब तक 15.8 करोड़, तेलुगु में 65.14 करोड़, तेलुगु में 83 लाख, काड़ में 54 लाख और मलयालम में 24 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का बजट 50-60 करोड़ बताया जा रहा है जो इसे सुपरहिट बनाता है।