फिल्म मिराय शुक्रवार 12 सितंबर को सिनेमाघरों में लगी। ओपनिंग डे पर इसने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके शुरुआत की। भारतीय बाक्स आफिस पर फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी के साथ वर्ल्डवाइड भी मिराय को पसंद किया जा रहा है। चार दिनों में यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ क्लब में नजदीक पहुंच गई है।
पीपल मीडिया फैक्टरी के एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें फिल्म के वर्ल्डवाइड कारोबार की डिटेल दी है। मिराय का वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन 91.45 करोड़ रुपये हो गया है। यह इस फिल्म का चार दिनों का कारोबार है।
भारतीय बाक्स आफिस कलेक्शन की बात करें तो मिराय ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन का कलेक्शन 16.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, चौथे दिन इस फिल्म ने 5.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया। घरेलू बाक्स आफिस पर मिराय का नेट कलेक्शन 51.24 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म कमाई के मामले में भारतीय बाक्स आफिस पर भी अर्ध शतक जड़ चुकी है।
कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी मिराय में मांचू मनोज, रितिका नायक और जयराम जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। मिराय की कहानी नौ ग्रंथों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिन्हें संभालने की जिम्मेदारी सम्राट अशोक ने अलग-अलग योद्धाओं को दी थी। इन ग्रंथों में वो ताकत है जो मनुष्यों को देवताओं में बदल सकती है।