चेंकिंग के दौरान ऊर्जा निगम की टीम से अभद्रता
रुद्रपुर। वार्ड दो मलपुरा में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान पर निकली ऊर्जा निगम की टीम के साथ एक उपभोक्ता के परिजनों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि उपभोक्ता के परिसर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर परिजनों ने मीटर रीडर का हाथ मरोड़ कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद निगम की टीम ने केबल व मीटर जब्तीकरण की कार्रवाई की। जेई ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बुधवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ दिनेश चंद गुरुरानी की अगुवाई में टीम बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए वार्ड 2 मलपुरा में छापेमारी कर रही थी। टीम में जेई ओम कुमार, लाइनमैन हफीज, मीटर रीडर दानिश थे। इस दौरान उन्होंने एक घर में बिजली के खंबे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी होते पकड़ी। इस पर गृहस्वामी व उसके परिवार वाले उत्तेजित हो गए। आरोप है कि उन्होंने टीम के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और मीटर रीडर का हाथ मरोड़कर मोबाइल तोड़ दिया। आरोपियों ने टीम को धमकाते हुए कानूनी कार्रवाई करने से रोक दिया। इसके बाद एसडीओ ने कोतवाली में सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद टीम ने उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके मीटर और केबल को जब्त कर लिया। एसडीओ गुरुरानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।