शरारती तत्वों ने कई खड़े वाहनों को पहुंचाया नुकसान
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली मुख्य बाजार की सड़क पर खड़े कई छोटे-बड़े वाहनों को शरारती तत्वों ने भारी नुकसान पहुंचाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। व्यापार संघ जखोली ने पुलिस चौकी जखोली में तहरीर देकर शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापार संघ जखोली द्वारा चौकी प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार को करीब आधी रात को मैन बाजार जखोली की सड़क पर खड़े दुपहिया और चौपहिया वाहनों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा भारी नुकसान पहुंचा कर दुपहिया वाहनों को बीच सड़क पर गिरा दिया गया था, जिससे वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। व्यापार संघ अध्यक्ष डा़ हर्षवर्धन नैथानी, पूर्व प्रधान महावीर पंवार, दयाल सिंह खण्डा, हरीश भट्ट, मनवर सिंह भण्डारी, देवेंद्र सकलानी, जसवन्त रावत, बीरेंद्र शाह, वीरेन्द्र पंवार, वृजेश सकलानी, अजय, गम्भीर सिंह आदि ने पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।