महिला से चेन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार
हरिद्वार। शिवालिकनगर में महिला से चेन लूटने वाले बदमाश को रानीपुर पुलिस और एसओजी ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बीते 31 मई को शिवालिक नगर निवासी स्नेहलता बाजार से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली थी और फरार हो गया था। महिला के जापान चले जाने के बाद केयर टेकर राजेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी और उसकी बाइक की पहचान को पुलिस और एसओजी टीमों ने मिलकर 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। अहम सुराग मिलने पर मुखबिर की सूचना पर एक टीम ने आरोपी ललित, निवासी गंगदासपुर कटिया, फेरुपुर पथरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी पूर्व में फैक्ट्री में काम करता था। कई महीनों से वह सुभाषनगर में किराये के मकान में रहकर चेन स्नेचिंग की घटनाएं कर रहा था। कैमरे से हुलिया पहचान में न आए, इसके लिए वह बार-बार कपड़े बदलता था। इतना ही नहीं, बाइक के मड गार्ड पर ऐरो का निशान भी उसने हटवा दिया था। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।