समलौंण पौध रोपकर मां को किया याद

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड पाबौ के पट्टी बालीकण्डारस्यूं के ग्राम खण्डुली में स्वर्गीय भगतराम पौखरियाल की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती नैना देवी की वार्षिक पिण्ड दान के अवसर पर घर के आंगन में तेजपाल का समलौंण पौधा रोपा गया। पौधा तोताराम पोखरियाल और पीतांबर दत्त पोखरियाल ने रोपा। पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीमती कांति देवी ने ली।
पुण्य आत्मा की स्मृति में पोखरियाल परिवार ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया। इस मौके पर कथावाचक व्यास पीठ आचार्य संजय प्रसाद ममगाईं ने कहा कि पुण्य आत्मा की याद में समलौंण पौधा रोपण एक अनोखी पहल है, परिवार के सभी सदस्य इस पौधे को भावनात्मक रूप से संरक्षण करेंगे, जो पौधा भविष्य में पल्लवित पोषित होकर पित्र देव वृक्ष के नाम से जाना जाएगा और सारे समाज में प्रेरणादायक बनेगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी तोताराम पोखरियाल ने क्षेत्रवासियों से प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। पौधे की व्यवस्था समलौण संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने की। इस मौके पर श्रीमती सुधा पोखरियाल, विकास पोखरियाल, सिफाली पोखरियाल, विवेक पोखरियाल, पूनम देवी पोखरियाल, भारती देवी, कुसुम देवी, अंकित पोखरियाल, चन्द्र शिखा पोखरियाल, अरुण पोखरियाल, विनय पोखरियाल, अंकित पोखरियाल, ममता देवी पोखरियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *