केलाखेड़ा में मिसाईल मैन की जयंती को छात्र दिवस के रूप में मनाया
काशीपुर। केलाखेड़ा नगर के मदरसा गरीब नवाज विद्यालय में रविवार को कलाम जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप मे बनाया गया। जयंती पर मिसाइल मैन अब्दुल कलाम को याद किया और छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के सचिव सचिन पाठक और उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रों ने नाटक और अपनी प्रस्तुति के माध्यम से डेंगू बीमारी, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, अंधविश्वास तथा मानव अधिकारों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम किया। इसके बाद मदरसे से पढ़कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके और समाज में किसी भी रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले छात्रों को सम्मानित किया। सचिव सचिन पाठक ने कहा कि मदरसे में आने के बाद उन्हें अनेकता में एकता वाला भारत देखने को मिला। क्योंकि यहां हमने जो तस्वीर देखी वो प्रशंसनीय हैं। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से बता दिया कि यहां धार्मिक शिक्षा के साथ विज्ञान, समाज और संस्ति की शिक्षा भी दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान सचिव जिला प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिन पाठक, उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, मेहराज आलम, पारुल, खुशाल सिंह, सिवते नवी, हाफिज मो शफी, बबलू मेहर, इमरान कुरैशी, मो ताहिर, हनीफ, सईद अहमद गांधी, अजय कालडा, राहजान, नुसरा,ातु, शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।