गुमशुदा युवती को परिजनों को सौंपा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: थाना पैठाणी क्षेत्र से लापता एक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
थाना पैठाणी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 19 साल की बेटी 30 जून की सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए उनकी बेटी की सकुशल घर वापसी की गुहार पुलिस से लगाई। थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि लापता युवती को पुलिस ने पैठाणी क्षेत्र से ही सकुशल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवती परिजनों की किसी बात से नाराज होकर चली गई थी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट, दिनेश राणा, कांस्टेबल धनंजय, तुलसी शामिल रहे।