दन्या से गुमशुदा नाबालिग किशोरी को काशीपुर से सकुशल बरामद
अल्मोड़ा। दन्या से गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने 15 घंटों के अन्दर काशीपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। 21 जनवरी को दन्या निवासी एक महिला ने थाना दन्या में तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय आज सुबह बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसकी ढूंढ़खोज करने पर कहीं कुछ पता नही चल पा रहा है। नाबालिग बालिका की गुमशुद्गी पर थाना दन्या में तत्काल एफआईआर पंजीत की गई। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दन्या व सर्विलांस टीम को सक्रियता से गुमशुदा की तलाश कर शीघ्र बरामद्गी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से गुमशुदा नाबालिग को 22 जनवरी को एफआईआर पंजीत होने के 15 घण्टों के अन्दर काशीपुर क्षेत्र, जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा को वापस थाना लाकर काउंसलिंग आदि कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी, महिला कांस्टेबल इमला बोहरा, हैड कांस्टेबल देवराज सिंह, मनोज कोहली साइबर सैल से कांस्टेबल इन्द्र कुमार शामिल रहे।