गुमशुदा सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी का नहीं चला पता
अल्मोड़ा। बीती 14 अगस्त से लापता देवेंद्र सिंह जीना का पता नहीं चल पाया है। स्यालीधार निवासी सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह जीना की गुमशुद्गी कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज की गई थी। गुमशुदा की तलाश को गठित टीम द्वारा प्रयास जारी हैं। गठित टीम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, एसओजी, साईबर सेल व एसडीआरएफ के कर्मचारी शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में टीम प्रभारी उपनिरीक्षक बिशन लाल, प्रभारी चौकी एनटीडी द्वारा पुलिस टीम के साथ गुमशुदा के पम्फ्लेट अल्मोड़ा नगर व आसपास के क्षेत्रों में चस्पा किये गये हैं। गुमशुदा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उनके परिजनों व आस-पास के लोगों से गहन पूछताछ करते हुए सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। आने जाने वाले वाहन चालकों को गुमशुदा की फोटोध्पम्फ्लेट दिखाकर पूछताछ की जा रही है। अल्मोड़ा नगर में स्थापित सभी सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया है। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु स्यालीधार सिटोली व ग्राम सनौला के जंगलों में गहन चेकिंग करते हुए कांबिंग की गई तथा कोसी से क्वारब तक नदी किनारे व नदी के आस-पास सर्च अभियान चलाया गया है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफर्म पर गुमशुदा की तलाश के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डग स्क्वाड व ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी तलाश की जा रही है। सर्च अभियान में स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा कोसी डैम के अंदर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक गुमशुदा देवेंद्र सिंह जीना के सम्बन्ध में कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी। तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।