जयपुर में मिली मदकोट से लापता दोनों बहनें
पिथौरागढ़। मदकोट से लापता दो बहनों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 19 जनवरी को मदकोट निवासी एक व्यक्ति ने मुनस्यारी थाने में सूचना दी की उनकी 21 और 17 साल की दो बेटियां घर से बिना बताएं कहीं चली गई हैं। काफी खोजबीन के बावजूद दोनों का कहीं कुछ सुराग नहीं लग रहा है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की। सर्विलांस के जरिए दोनों के जयपुर राजस्थान होने की सूचना मिली। एसआई बीसी मासीवाल के नेतृत्व में टीम ने दोनों को जयपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।