दुगड्डा से लापता किशोरी को गाजियाबाद से किया बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के एक गांव से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने गाजियाबाद थाना टीला से बरामद कर लिया है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय बालिका 15 मार्च को घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन, देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटी। घटना के संबंध में स्वजनों की ओर से 17 मार्च को गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई थी। पुलिस की टीमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में तलाशी अभियान भी चला रही थी। बताया कि मंगलवार को गाजियाबाद थाना टीला की पुलिस ने जानकारी दी कि उक्त बालिका को उन्होंने बरामद किया है। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ गाजियाबाद गए और बालिका को कोटद्वार लेकर आए। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह दुगड्डा से बस में सवार होकर गाजियाबाद चली गई थी। कुछ दिन तक वह किसी गढ़वाली परिवार के साथ वहां रही। लेकिन, दो दिन पूर्व जब वह सड़क पर घूम रही थी तो गाजियाबाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। उपनिरीक्षक ने बताया कि बालिका पूर्व में भी चार बार घर से भाग चुकी है। बालिका के घर से भागने का कारण पिता द्वारा डांटा जाना बताया।