चमोली। कर्णप्रयाग पुलिस ने तत्परता से लापता किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। शनिवार को एक व्यक्ति घबराए हुए थाना कर्णप्रयाग पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी कि उसका 15 वर्षीय बेटा सुबह सात बजे बिना किसी को बताए घर से कहीं चला गया है। परिवार वालों ने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला पा रहा है। पुलिस ने बालक की तलाश के लिए कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गुमशुदा बालक गौचर बाजार में एक सीसीटीवी कैमरे में घूमता हुआ दिखाई दिया। गुमशुदा बालक को गौचर से बरामद कर पुलिस द्वारा उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।