3 नाबालिग बच्चों सहित गुमशुदा महिला दिल्ली से बरामद
अल्मोड़ा। तहसील अल्मोड़ा के राजस्व क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के तीन नाबालिग बच्चों सहित घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में अल्मोड़ा तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र में एफआईआर पंजीकृत करायी गयी थी। जिसकी विवेचना अल्मोड़ा पुलिस को हस्तांतरित हुई थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष महिला थाना को गुमशुदा महिला व नाबालिग बच्चों की शीघ्र बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे। विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए बुधवार को गुमशुदा महिला को उसके तीन नाबालिग बच्चों के साथ दिल्ली उत्तम विहार से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया गया है। यहाँ पुलिस टीम में एएसआई तनुजा ह्यांकी, हेड कांस्टेबल संदीप पांडे, महिला कांस्टेबल सुदेश शामिल रहे।